आध्यात्मिक ज्योतिषी एकता मंच फाउडनेशन भारत का पहला और सबसे बड़ा मजबूत ज्योतिषियों का संगठन है।
जो सभी जाति वर्ग समाज से जुड़ा हुआ है और यह संगठन शोधकार्य के लिए निरंतर कार्य कर रहा है देश में कई जगह शोध कार्यालय खोलने के साथ ज्योतिष मंदिर का निर्माण भी करेगा। महर्षियों के तप और ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए सभी ज्योतिषी अपना अनुभव शोध के आधार पर प्रति वर्ष एक पुस्तक लिखेंगे हम देश के सभी ज्योतिषियों के नाम के साथ वह प्रकाशित करेंगे जिससे ज्योतिष ज्ञान का विस्तार हो और सभी जन मानस को इस विद्या का पूर्ण लाभ मिल सके।
ज्योतिषी समाज के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध है और उसके लिए यह संगठन हर समय खड़ा रहता है।
यह संगठन के संस्थापक पं पंकज त्रिपाठी जी है।
यह संगठन बहुत तेजी से सभी ज्योतिषियों का पंजीकरण कर रहा है ताकि सही ज्योतिषियों की गणना हो सके आज कुछ अराजक तत्व समाज में आ के इस विद्या का नुकसान कर रहे जो कि वास्तव में ज्योतिषी है नहीं सिर्फ ढोंग के जरिए सनातन धर्म और ज्योतिषियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे वह लोग हमारे यहां पंजीकरण करवाने में असमर्थ रहेंगे क्योंकि एक मौखिक परीक्षा को पास करने पर ही संगठन के सदस्य बन सकते है।
ज्योतिषियों के रोजगार के लिए यह संगठन कार्य कर रह है देश के सभी ज्योतिषी संस्थान और यह क्षेत्र की कंपनी से संगठन संबद्ध है।